नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मोदी सरकार के नए GST स्लैब के बाद से कारों की कीमतों में जबरदस्त कटौती देखने को मिली है। इसके बाद पहले से कम कीमत में मिलने वाली कारों को खरीदना और भी सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं, अब देश की सबसे सस्ती कारों की रैंक में भी अंतर आ गया है। अब देश की नई सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 नहीं बल्कि मारुति एस-प्रेसो है। इस कार की कीमत सिर्फ 3.50 लाख से शुरू है। हम यहां पर आपको देश 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं। इन सभी की कीमतें 5 लाख से बहुत कम हो चुकी हैं। चलिए इन सभी की वैरिएंट वाइज कीमतें देखते हैं। 1. मारुति एस-प्रेसो (शुरुआती कीमत 3,49,900 रुपए)मारुति एस-प्रेसो अब देश की सबसे सस्ती कार बन चुकी है। पहले इसके STD (O) वैरिएंट की कीमत 4,26,500 रुपए थी, जो अब 76,600 रुपए की की कौटती के साथ 3,49,900 रुपए हो ...