मुजफ्फर नगर, मार्च 19 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा संपन्न होने के बाद आज से बोर्ड कापियों का मूल्याकंन शुरू हो रहा है। बोर्ड कापियों के मूल्यांकन केंद्र के लिए जनपद में बने चार केंद्रों पर मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र हुआ। प्रशिक्षण लेने वाले परीक्षकों की संख्या एक हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, जबकि चिन्हित किए गए परीक्षकों की संख्या 1521 है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के लिए जनपद में चार केंद्र बनाए हैं। इसमें डीएवी इंटर कालेज, और इस्लामिया इंटर कालेज में हाई स्कूल की बोर्ड कापियों के मूल्यांकन होगा। वहीं एसडी इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्याकंन होगा। आज से होने वाले कापियों के मूल्याकंन के लिए सभी केंद्रों ...