नवादा, जून 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार से जिले का मौसम बदल सकता है। इस क्रम में सोमवार को जिले के एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। इस क्रम में मेघगर्जन व वज्रपात की आशंका भी जतायी गयी है। इस बीच, रविवार को मौसम शुष्क बना रहा, जिसका पूर्वानुमान था। रविवार को गर्मी सताती रही। हालांकि दोपहर बाद से ही हल्के बादल छाने लगे थे और साथ ही हवा की दिशा बदलने लगी थी। पछुआ की जगह पूरवैया चलने लगी थी। जिससे यह उम्मीद जग गयी कि मध्य रात्रि से मौसम बदलेगा और सोमवार को जिले में बारिश के साथ ही मेघ गर्जन व वज्रपात भी रह सकता है। चूंकि हालिया दिनों में मानसून की गति प्रभावित हो गयी, जिस कारण से मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अब कायदे से 19 जून तक जिले में मानसून का प्रवेश संभावित है। हालांकि इसमें भी एकाध दिन आगे-पीछे होना संभ...