कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग के मद्देनजर मुरी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस का अलग-अलग स्टेशनों पर छह महीने के लिए प्रयोग के तौर पर स्टॉपेज दिए हैं। मुरी एक्सप्रेस 22 नवंबर से फिरोजाबाद तो महानंदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से चोला स्टेशन पर रुकने लगेगी। सफर करने वाले शनिवार से इन स्टेशनों का भी रिजर्वेशन करा सकेंगे। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 15483 महानंदा एक्सप्रेस 23 नवंबर को चोला स्टेशन पर 18.33 बजे रुकेगी और दो मिनट बाद चल देगी। 15484 महानंदा एक्सप्रेस 23 नवंबर को ही सुबह 8.48 बजे रुकेगी और दो मिनट बाद चल देगी। इसी तरह 18101 मुरी एक्सप्रेस 22 नवंबर को फिरोजाबाद स्टेशन पर 16.20 बजे पहुंचेगी और दो मिनट बाद चलेगी। 18102 मुरी 10.28 बजे 23 नवंबर को पहुंचेगी और दो मिनट बाद फिरोजाबाद स्टेशन से चल द...