खगडि़या, सितम्बर 16 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि जमलापुर से मानसी तक चलने वाली डेमू ट्रेन का विस्तार अब महेशखूंट तक किया गया है। इस ट्रेन के महेशखूंट तक परिचालन किए जाने पर महेशखूंटवासियों में खुशी की लहर है। पूर्वोत्तर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचंद्र जोशी, उदयकांत ठाकुर, बासुदेव बिहारी सहित महेशखूंट विकास जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष चंदन कश्यप, संयोजक सुजित कुमार राणा,महासचिव नवल किशोर सिंह,सरपंच प्रतिनिधि राकेश यादव, धनपति राम, महेशखूंट मुखिया श्वेता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य कन्हैया सिंह, उदय राम,न् ांदलाल पासवान आदि ने रेल विभाग के अधिकारियों के प्रति अभार जताया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 73461/73462 जमालपुर महेशखूंट जमालपुर डेमू 16 सितबंर से महेशखूंट तक चलेगी। जमालपुर-महेशखूंट जमालपुर डेमू स्पेशल टे्रन को ...