नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के आतंकी हमले एवं आतंकियों को बढ़ावा देने के तमाम सबूतों और तथ्यों के साथ भारत के सात विशेष सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार से अपने मिशन पर रवाना होना शुरू हो जाएंगे। भारत ने 33 देशों में जाने वाले इन प्रतिनिधिमंडलों में सांसदों के साथ राजनयिक और कुछ विशिष्ट लोगों को शामिल किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को तीन प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों को मिशन से जुड़ी जानकारी दी। मिसरी ने मंगलवार को संसद भवन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विभिन्न देशों को भारत के रुख से अवगत कराने के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से तीन को मंगलवार को संबंधित पहलुओं की जानकारी दी है। जद(यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और द्रमुक की क...