मुंगेर, जुलाई 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। निदेशक प्राथमिक शिक्षा, बिहार पटना के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा अनुशंसित एवं काउंसिलिंग में सफल 472 प्रधान शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय आवंटित किया गया। जानकारी देते हुए मुंगेर के डीईओ कुणाल गौरव ने बताया कि सभी चयनित प्रधान शिक्षकों के बीच आज 18 जुलाई शुक्रवार को नियुक्ति पत्र एवं विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वितरण को लेकर डीआरसीसी कार्यालय सदर मुंगेर में 05 काउंटर बनाए गए हैं। जहां पर पूर्वाह्न् 10 बजे से नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर कोई चयनित शिक्षक किसी कारण से 18 जुलाई को नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन पत्र नहीं ले पाते हैं, वे 19 जुलाई को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय मुंगेर से पूर्वाह्न 10 बजे से अप...