मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थियों का अंक पत्र समेत अन्य प्रमाण पत्र सोमवार से मिलेगा। दोपहर एक से शाम पांच बजे तक शिक्षा कार्यालय में इसका वितरण किया जाएगा। डीईओ ने निर्देश दिया है कि निर्धारित शिड्यूल में आकर हेडमास्टर सभी प्रमाण पत्र लेंगे। जिले के सभी इंटर-मैट्रिक विद्यालय और महाविद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि अपने संस्थान के उत्तीर्ण इंटर-मैट्रिक 2025 के विद्यार्थियों का मार्क्सशीट, प्रोविजनल व 2024 का मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य बकाया प्रमाण पत्र आकर ले लेंगे। निर्धारित तिथि को स्वयं या दूत को प्राधिकृत पत्र के साथ भेज कर अपने कोड, विद्यालय नाम आदि का मिलान कर सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे। प्राप्ति के बाद भी पैकेट को खोल कर एक एक प्रमाणपत्र का मिलान कर लेंगे। यदि पैकिंग कर्ता या किसी...