बागपत, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन पर्व को लेकर परिवहन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। रक्षाबंधन को लेकर सभी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। त्योहार पर बहनों को फ्री यात्रा कराई जाएगी। बसों के संचालन के लिए मार्ग तय कर लिए गए हैं। सर्वाधिक भीड़ वाले बड़ौत-दिल्ली, बड़ौत-शामली-मुजफ्फरनगर-सहारपुर, बड़ौत-मेरठ मार्ग पर करीब 80 बसों का संचालन किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर राखी बांधने भाइयों के घर जाने वाली बहनों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। आठ अगस्त की सुबह आठ बजे से दस अगस्त की रात 12 बजे तक बहने रोडवेज की किसी भी बस में पूरे प्रदेश में निशुल्क सफर कर सकेंगी। इतना ही नहीं ई-बस में भी यह बिना किराया दिए ही यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान कर रही है। बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा क...