धनबाद, अक्टूबर 9 -- झरिया, प्रतिनिधि। गुरुवार से दो दिवसीय खान बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन व बस्ताकोला चांदमारी भूमिगत खदान में शुरू होगा। उक्त जानकारी बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू के अधिकारी ने बुधवार को दी है। कहा कि बीसीसीएल ओर डीजीएमएस के सयुक्त तत्वधान मे दो दिवसीय खान बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू स्टेशन व बस्ताकोला चांदमारी भूमिगत खदान में गुरुवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता में कुल 12 टीम भाग लेंगी। जिसमें बीसीसीएल के दस, टाटा एवं सेल की एक-एक टीम भाग लेगी। चांदमारी भूमिगत खदान में माइंस रेस्क्यू से संबंधित प्रतियोगिता होगी। अन्य प्रतियोगिता माइंस रेस्क्यू परिसर में संपन्न होगी। दो दिवसीय चलने वाले प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस के डीडीजी सुप्रियो चक्रवर्ती होंगे। वहीं ...