सोनभद्र, अगस्त 31 -- घोरावल। नगर के श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर होने वाले सात दिवसीय गणपति उत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रविवार को रंग बिरंगे आकर्षक झालरों व आकर्षक डेकोरेशन सजावट सामग्री के साथ कार्यकर्ता पूजन स्थल को सुंदर आकार देने में जुटे रहे। सोमवार से नगर गणपति उत्सव की शुरूआत की जाएगी। श्रीरामेश्वर रामलीला मंच व सामुदायिक शेड में होने वाले सात दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम को लेकर श्री महाविघ्नेश्वर पूजा समिति की बीते दिनों हुई बैठक होने के बाद तैयारियां जोरो पर हैं। विहिप के विभाग मंत्री व पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नगर में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना का आयोजन एक सितंबर से शुरू किया जा रहा है। श्रीरामेश्वर रामलीला मंच पर सोमवार से श्रीगणेश, महालक्ष्मी, मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा आकर्षक सजावट के ...