उरई, नवम्बर 21 -- उरई। रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भुसावल से सीधे झांसी कानपुर रेलमार्ग से होते हुए लखनऊ के लिए चार ट्रेनों का संचालन किया है। यह संचालन 22 नवंबर से शुरू होगा। यह जानकारी उ.म. रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 01101 भुसावल लखनऊ, 01035 मनसाड़ लखनऊ 22 नंवबर को और ट्रेन नंबर 01013 भुसावल लखनऊ 23 नवंबर व 01033 मनसाड़ लखनऊ 23 नवंबर से चलेगी। यह ट्रेनें झांसी कानपुर रेलमार्ग के उरई स्टेशन से ठहराव होकर अन्य जगहों के लिए रवाना होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...