धनबाद, जुलाई 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का आदेश बुधवार को जारी हो गया। भुवनेश्वर से तीन जुलाई से 31 जुलाई और धनबाद से चार जुलाई से एक अगस्त तक स्पेशल ट्रेन चलती रहेगी। इस ट्रेन को नियमित करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। 30 जून के बाद ट्रेन के फेरे नहीं बढ़ाए जाने के कारण एक जुलाई से तीन जुलाई तक ट्रेन धनबाद से नहीं चली। बुधवार की शाम से स्पेशल ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई। धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ स्पेशल की जगह 24 अगस्त 2022 से धनबाद से भुवनेश्वर के बीच स्पेशल ट्रेन चल रही है। लगातार यात्री ट्रेन को स्पेशल की जगह स्थायी तौर पर चलाने की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...