मधुबनी, सितम्बर 7 -- झंझारपुर निज प्रतिनिधि । झंझारपुर विद्युत प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले मधेपुर प्रखंड स्थित भीठ भगवानपुर विद्युत शक्ति केंद्र का ट्रांसफार्मर क्षमता सोमवार से दोगुना हो जाएगा। वर्तमान में 5 एमवीए पावर के ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है, जिसे बदलकर 10 एमबीए क्षमता विस्तार किया जाएगा। यह कार्य सोमवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे के बीच किया जाना है। जिस कारण भगवानपुर के सभी चार 11 हजार केवी फीडर में सुबह चार घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 11 बजे के बाद रोटेशन से विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर से पूर्ण क्षमता पर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति की मांग प्रति दिन बढ़ती जा रही है। आने व...