नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- - अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच बीटीए से जुड़े मुद्दों पर दिल्ली में भारतीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - इस बैठक के जरिए छठे दौर की बैठक को लेकर रास्ता होगा साफ नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत- अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) से जुड़ी वार्ता आज से दिल्ली में फिर से शुरू होगी। अमेरिका की तरफ से मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच बीटीए से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करने के लिए भारत पहुंचे हैं जो मंगलवार को भारतीय अधिकारियों से समझौते से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वाणिज्य मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ ने बताया कि यह बैठक काफी अहम होगी, जिसके जरिए छठे दौर की वार्ता का रास्ता साफ होगा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने सोमवार को बताया कि मुख्य वार्ताकार के साथ होने वाली बैठक कई मायनों में अहम है। अभी तक द्विपक्ष...