गोपालगंज, मई 18 -- गोपालगंज। सत्र 2023-27 के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म सोमवार से भरे जाएंगे। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने स्नातक तीसरे सेमेस्टर (सीबीसीएस) सत्र 2023-2027 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पूर्व में ही घोषित कर दी थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक मिश्रा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं 19 से 30 मई तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी एवं दस्तावेज संबंधित कागजात महाविद्यालय में जमा करना है। बिना पंजीकरण वाले छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। महाविद्यालयों से कहा गया है कि परीक्षा फॉर्म का विवरण विवि द्वारा भेजी गई एक्सेल शीट में भरकर पेन ड्राइव के मा...