पूर्णिया, जून 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के पीजी सेकेंड और यूजी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फार्म मंगलवार से ऑनलाइन भरा जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय की तैयारी पूरी हो चुकी है। पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-26 का परीक्षा फार्म लगभग 2300 छात्र-छात्राएं भरेंगें जबकि यूजी फोर्थ सेमेस्टर 2023-27 का परीक्षा फॉर्म लगभग 32 हजार छात्र-छात्राएं भरेंगें। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के आयोजन के निमित्त परीक्षा कार्यक्रम के साथ परीक्षा केन्द्र के निर्धारण की कवायद में जुटा हुआ है। वैसे पीजी सेंकेड सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून से शुरू करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग निर्णय ले चुका है। परन्तु अभी विश्वविद्यालय के द्वार...