झांसी, फरवरी 5 -- झांसी, संवाददाता जिले के विकास खंडों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगदार देने के उद्देश्य से सुरक्षा जवान भर्ती शिविर शनिवार से आयोजित किए जाएंगे। पहला शिविर बड़ागांव और बबीना में लगेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कैंप में जीडीएक्स सिक्योरिटी ग्रुप नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत 150 सुरक्षा सैनिक एवं 20 सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। 06 फरवरी को बबीना व बड़ागांव, 07 फरवरी को बामौर एवं बंगरा, 08 फरवरी को चिरगांव एवं मोंठ तथा 10 फरवरी को गुरसराय एवं मऊरानीपुर में विकास खण्ड कार्यालय परिसर सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सैनिक के लिए 10वीं पास, उम्र 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 188 सेमी एवं सुपरवाइजर हेतु ...