सीवान, जुलाई 11 -- गुठनी,एक संवाददाता। शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन का पावन पर्व बोल बम और हर-हर महादेव के नारों से सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ की नगरी गुंजमान होगी। हर साल की तरह श्रावणी मेला भी काफी धूमधाम से मनाई जाएगी। हालांकि जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने इसकी तैयारियों को लेकर भले ही अभी तक कई बैठके आयोजित किया। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाबा हंसनाथ के मंदिर जाने की तैयारी शुरू कर दिए हैं। इसके लिए अभी से मंदिर परिसर के आसपास फूल, फल, बेल पत्र, माला, समेत अन्य चढ़ने वाले सामग्री की भी विशेष व्यवस्था होगी। वही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावनाएं बढ़ गई है। जिससे मंदिर समिति पहले से ही सजग दिख रही है। सावन माह के शुरू में ही मंदिर को बेहतर ढंग से सजाया और संवारा जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार स...