नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- आज 10 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में रहकर वक्री हो गए हैं। इसके बाद 23 नवंबर को तुला राशि में जाएंगे। आपको बता दें कि बुध को ग्रहों का राजा माना जाता है। ये ग्रह बुद्धि, वाणी से जुड़े कामों का कारक है। जिन लोगों की कुंडली में बुध अच्छी स्थिति में है, उन्हें, वाणी, बुद्धि से जुड़े एरिया में लाभ होता है। बुध वक्री भी ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, 30 नवंबर को बुध मार्गी हो जाएंगे, लेकिन जब तक वक्री रहेंगे, आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं, दो राशियों के लिए बुध अच्छे नतीजे लाएंगे, लेकिन बाकी सभी को अलर्ट रहना होगा। बुध 6 दिसंबर को फिर से वृश्चिक राशि में आएगें। आइए जानें बुध का वक्री होना और फिर तुला राशि में जाना इस महीने किन राशियों को प्रभावित करेगा। खासकर किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को फिलहाल अपने कदम सोच समझकर...