खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िया, नगर संवाददाता छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिसंबर से जिले के सभी बीसीओ सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। बताया जा रहा है कि बीसीओ द्वारा लगात् विभाग व सरकार से अपनी मांगों का ेपूरी करने की अपील की जा रही है लेकिन उनलोगों की मांगे पूरी नहीं हो पा रही है। ऐसे में संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। इससे आने वाले दिनों में जिले में धान अधिप्राप्ति पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...