सुपौल, मई 14 -- जिले के सभी बीआरसी में 14 मई तक योगदान व पदस्थापन का होगा वितरण बीपीएससी टीआरई 3 से जिले भर में 1356 वद्यिालय अध्यापक होंगे बहाल योगदान व पदस्थापन लेने के लिए एडमिट कार्ड और आधार लाना अनिवार्य सुपौल। हन्दिुस्तान प्रतिनिधि बीपीएससी टीआरई 3 के वद्यिालय अध्यापकों को योगदान दिलाने के लिए बुधवार से जिले के सभी बीआरसी में वद्यिालय पदस्थापन व योगदान पत्र का वितरण किया जाएगा। 14 मई तक जिले के 1356 वद्यिालय अध्यापक में वद्यिालय पदस्थापन व योगदान पत्र का वितरण संपन्न कर लिया जाएगा। शक्षिा विभाग की मानें तो सभी बीआरसी में बुधवार और गुरुवार को पदस्थापन व योगदान पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके लिए वद्यिालय अध्यापक को अपने साथ एडमिट कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा। आधार और एडमिट कार्ड का अभ्यर्थी से मिलान के बाद वद्यिालय में योगदान का काम ...