मैनपुरी, मई 20 -- बिजली कर्मचारियों ने अपने हक के लिए सत्याग्रह आंदोलन का आगाज कर दिया है। 72 घंटे का कार्य बहिष्कार आज बुधवार से शुरू होगा। कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन करके प्रशासन के सामने अपनी एकता का प्रदर्शन कर दिया है। उधर हड़ताल से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी बिजली उपकेंद्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए डीएम, एसपी पल-पल की खबर लेंगे। संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन संविदा कर्मचारी संगठन ने संयुक्त रूप से मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में विरोध सभा का आयोजन किया गया। संयुक्त संघर्ष समिति के कर्मचारी अनिल कुमार वर्मा, हसंराज कौशल, राधेश्याम यादव, पियूष शुक्ला, ऐन्द्र कु...