भागलपुर, फरवरी 26 -- आज महाशिवरात्रि पर बिहपुर प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्त उमड़ेंगें। बुधवार को महाशिवरात्रि पर पूजा के अलावा झांकी निकलेगी और चार दिवसीय मेला भी लगेगा। जिसका विधिवत उद्घाटन मंगलवार को मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि बिहपुर विधायक ईं. शैलेंद्र ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, कमेटी के सचिव श्यामसुंदर राय आदि के साथ सुयंक्त रूप से किया। धर्मेंद्र सिंह, रोशन सिंह आदि ने बताया, बुधवार को पूरे परंपरानुसार झांकी निकलेगी और शिव विवाह संपन्न होगा। साथ ही सरकारी दिशा-निर्देश के अनुरूप मेला भी लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...