गया, जुलाई 10 -- गया जी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुरुआ स्थित बाबा बैजुधाम में शुक्रवार से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है। मोरहर नदी किनारे मरहक पहाड़ पर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए बिहार व झारखंड से हजारों कांवरिए पहुंचते हैं। बाबा बैजुधाम समिति के अध्यक्ष कमेंद्र यादव ने बताया कि मेला का उद्घाटन डीएम शशांक शुभंकर और गुरुआ विधायक विनय कुमार करेंगे। श्रद्धालुओं के लिए ठहराव, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नतें पूरी होती हैं, इसलिए इसे बिहार का देवघर कहा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...