पीलीभीत, फरवरी 7 -- पिछले माह 23 जनवरी से निरस्त की गई चार जोड़ा ट्रेनों का संचालन आज (शुक्रवार) से शुरू होने को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। आदेश के तहत आज से निरस्त की गई ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। 23 जनवरी से रेलवे की ओर से पीलीभीत से मैलानी ,पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन 6 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया था। इस आदेश के बाद शाहजहांपुर और मैलानी की ओर से आने वाले यात्रियों को काफी असुविधा हो रही थी । तय समय के बाद आज से ट्रेनों का संचालन शुरू होने को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। मैलानी से पीलीभीत की ओर दो सवारी गाड़ी निरस्त होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसके चलते गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पर पूरनपुर से पीलीभीत आने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा भी हो गया था। अब आज से यदि ट्रेनो...