हरिद्वार, दिसम्बर 9 -- ऊर्जा निगम बुधवार से उपसंस्थान गुरुकुल प्रथम और गुरुकुल द्वितीय के बहादुरपुर जट्ट और जमालपुर फीडर पर मरम्मत के काम शुरू करेगा। इस दौरान विद्युत तारों को बदलने का काम होगा। मरम्मत काम के लिए फीडर को सुबह 10 बजे बंद किया जाएगा। काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे तक बिजली की आपूर्ति सुचारू होगी। आगामी 19 दिसंबर तक दोनों फीडरों पर मरम्मत के काम जारी रहेंगे। कटौती के दौरान ग्राम गाड़ोवाली, बहादुरपुर जट्ट, मंगलमूर्ति फेस एक और फेस दो, सियाराम विहार, वसंत कुंज, रमा विहार, दयाल एनक्लेव, सोसयल एनक्लेव, जमालपुर कलां, कस्तूरी एनक्लेव, दुर्गा विहार आदि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 20 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी होगी। कटौती के दौरान लोगों के जरूरी काम प्रभावित रहेंगे। साथ ही लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्त...