लोहरदगा, अक्टूबर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। छठ महापर्व का समापन हो चुका है और अब त्यौहार पर घर लौटे लोग पुनः बुधवार से अपने काम पर वापस लौटेंगे। बुधवार से लोगों का रोजी-रोजगार के लिए वापस परदेस जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब लंबी दूरी की ट्रेन और बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। परंतु रेलवे प्रबंधन और बस एसोसिएशन इसके उलट ऐसी संभावना से इंकार कर रहा है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि लोहरदगा जिले में ऐसी स्थिति नहीं है। हालांकि वापसी करनेवालों की भीड़ बढ़ेगी और रेलवे स्टेशन परिसर में सुबह से ही यात्रियों की हलचल शुरू हो जाएगी। रिजर्वेशन काउंटरों पर तत्काल टिकट के लिए कतारें लगने की संभावना है। कई यात्री अहले सुबह ही स्टेशन पहुंचने की तैयारी में हैं ताकि टिकट मिल सके। स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि जिले से गुजरने वाली सासा...