गंगापार, अप्रैल 21 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। 33/11 केबी मेन लाइन हंडिया ग्रामीण एवं बरौत उपकेंद्र पर पुराने जर्जर तार एवं पोल बदलने का कार्य किया जायेगा। इसके चलते दिन में 10 बजे से 4 बजे तक टेला, जलालपुर, रेहथू, बरौत, अतरौरा, रामनाथी गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। उपखंड अधिकारी अमित कुमार पटेल ने बताया कि 22 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक उपरोक्त गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...