मधुबनी, दिसम्बर 31 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। मिथिलांचल और सीमांचल के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। पूर्व मध्य रेलवे ने झंझारपुर स्टेशन से गुजरने वाली जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस, सहरसा-लहरियासराय मेमू और झंझारपुर-लौकहा पैसेंजर समेत चार प्रमुख ट्रेनों की समय सारिणी में व्यापक बदलाव किया है। संशोधित समय सारणी 01 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। रेलवे के इस निर्णय का सबसे बड़ा असर झंझारपुर जंक्शन पर पड़ेगा, जो इस पूरे रेल नेटवर्क के केंद्र में स्थित है। रेलवे द्वारा जारी नई समय सारणी के अनुसार, जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस (13211) अब सुबह 08:18 बजे झंझारपुर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 08:20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (13212) सुबह 11:45 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। इस बदलाव से झंझारपुर के यात्रियों क...