रांची, जून 15 -- Jharkhand Weather Forecast: भीषण गर्मी झेल रहे झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य में 15 जून से मौसम में बदलाव के आसार हैं। रविवार को दिन में बादल छाने के साथ एक से दो बार बारिश हो सकती है। हालांकि, 16 से 20 जून तक कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान घने बादल भी छाए रहेंगे। 17 और 18 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।आ गया मॉनसून? उम्मीद जताई जा रही है मौसम में हो रहे इस परिवर्तन के साथ ही मानसून भी झारखंड में प्रवेश कर जाएगा। तेज हवा के साथ कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में उमस वाली गर्मी से ...