मैनपुरी, अप्रैल 29 -- जनपद का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मध्यम से तेज गति से हवाएं चलेंगी। हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। इस मौसम से लोगों को गर्मी से राहत तो मिलने वाली है लेकिन खलिहानों में मढ़ाई के लिए पड़ा गेहूं घर कैसे आएगा इसके के लिए किसानों में चिताएं जरूर हैं। 30 अप्रैल यानी आज से ही मौसम बदलेगा ऐसा मौसम विभाग के द्वारा कहा जा रहा है। जनपद में इन दिनों सूर्यदेव की तपन से लोग मुश्किल में हैं। हालांकि मंगलवार को पूरब की ओर से चली तेज हवाओं से तपन का रुख बीते दिनों की अपेक्षा कुछ कम दिखा। मौसम वैज्ञानिक डा. नरेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार 30 अप्रैल से 4 मई तक मौसम बदला हुआ रहेगा। मध्यम से तेज गति से हवाएं चलेंगी। आंधी भी चलने की संभावना है। इसके साथ ही 2 मई से 4 मई के मध्य हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।...