रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आज से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। गुरुवार शाम से शुक्रवार तक ऊधमसिंह नगर जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पिछले छह दिनों से लगातार धूप खिलने के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 16 जनवरी को अधिकतम तापमान 17.4 और न्यूनतम 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा। 17 जनवरी को यह 22 और 2.5, 18 जनवरी को 23.5 और 4.7, 19 जनवरी को 25 और 6.8 तथा 20 जनवरी को अधिकतम 24.4 और न्यूनतम 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ. एएस नैन ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.5 और न्यूनतम 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम से शुक्रवार तक जिले में एक से दो मिमी बारिश की संभावना है, जब...