नवादा, जून 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुरुवार से जिले के एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि बुधवार से मौसम के तेवर में नरमी आने लगा है और उम्मीद है कि मध्य रात्रि के बाद से मौसम का मिजाज बदलने लगेगा। इस के साथ ही जिले में अब तक व्याप्त गर्मी में क्रमिक कमी आती जाएगी। हालांकि उमस वाली गर्मी परेशान करती रह सकती है। अगले पांच दिनों तक है फिर से जिले में बारिश की संभावना का पूर्वानुमान जताया गया है। गुरुवार से छिटपुट बूंदाबांदी और हल्की बारिश के साथ ही मेघगर्जन भी हो सकती है। इस बीच, मानसून की रफ्तार अब तक सामान्य बनी हुई है। 16 जून तक जिले में मानसून के प्रवेश की संभावना है। बुधवार को मौसम बना रहा शुष्क, गर्मी का रहा असर बुधवार को मौसम सामान्यत: शुष्क बना रहा। इस कारण गर्मी का भी असर बना रहा। राज्य ...