नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शनिवार की मध्य रात्रि से फिर से मौसम का मिजाज बदलने की आशंकाओं के बीच रविवार से बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। इसके साथ ही तपिश के दिन थोड़े अंतराल के लिए विदा हो जाएंगे और आगामी 30 अप्रैल तक बारिश, मेघगर्जन व वज्रपात के बीच आंधी-पानी के भी आसार दिख रहे हैं। पूर्वी हवा के प्रवाह के सक्रिय होने एवं अन्य मौसमी घटकों के प्रभाव से मौसम बदलने का मौसम पूर्वानुमान है। निचले क्षोभमंडल में नमी की मात्रा में वृ‌द्धि के कारण आगामी 30 अप्रैल तक जिले का मौसम बदला-बदला और परेशानीदायक रह सकता है। 10-50 मिमी बारिश की प्रबल संभावनाओं के बीच 50 से 60 किमी वाली तेज हवा का खतरा भी बताया गया है। शनिवार की रात तक उष्ण दिवस वाली स्थिति बनी हुई रही। हालांकि, नवीनतम मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, श...