बरेली, नवम्बर 11 -- बरेली। स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग का डेटा पिछले चार दिनों में मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर सफलता पूर्वक ट्रांसफर कर दिया गया है। एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया कि 12 नवंबर से सभी सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा। लोग अपनी सुविधा अनुसार आकर संपत्ति की रजिस्ट्री आदि का कार्य करवा सकते हैं। डेटा ट्रांसफर का कार्य पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन ने खुशी जताई है। बीते 15-20 दिनों से सर्वर के कारण रजिस्ट्री का काम प्रभावित था। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...