मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार से फिर से बारिश का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री तो न्यूनतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री से उपर और न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर जा पहुंचा। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि जिले में अभी भी दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रभाव बना हुआ है। हालांकि, यह पिछले सप्ताह की त...