बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का शुभारंभ शुक्रवार से हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में उपायुक्त अजय नाथ झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम' का शुभारंभ 21 नवंबर से हो रहा है जो आगामी 15 दिसंबर तक चलेगा। पंचायत, नगर निगम-परिषद के वार्ड में लगने वाले शिविर के लिए शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके माध्यम से सरकारी की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वरीय पदाधिकारी को बनाया गया है पर्यवेक्षक जिले के वरीय पदाधि...