पूर्णिया, सितम्बर 15 -- बिहार का महत्पूर्ण जिला पूर्णिया आज से एविएशन मैप पर आ जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करगें और पहले फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सीमांचल वासियों का दशकों पुराना सपना पूरा होगा और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। एयरपोर्ट को लेकर क्रेडिट वॉर सतह पर आ गया है। एनडीए के घटक दल अपनी उपलब्धि बताककर पहले से प्रचारित कर रहे हैं, इस बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर इसे संकल्प और समर्पण का परिणाम बताया है। उन्होंने बड़ा सा विज्ञापन जारी कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पोस्ट में लिखा है- "प्रणाम पूर्णिया। पूर्णिया के लिए चुनाव पूर्व लिया हर संकल्प को ससमय पूर्ण करना पर...