गाजीपुर, अप्रैल 21 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की ओर से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट पुलिस लाइन में मंगलवार से शुरू होगा। इसको लेकर एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन में अधिकारियों संग बैठक की। सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील की कि किसी भी प्रकार के बहकावे वाले फोन से सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की दुविधा होने पर पुलिस अधिकारियों से बात कर लें। बैठक में सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सिटी शेखर सेंगर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...