धनबाद, नवम्बर 11 -- बरोरा, प्रतिनिधि। गणेशपुर विद्युत सब स्टेशन से 11 से 15 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान डीवीसी दुग्दा, चंद्रपुरा द्वारा एचटीएसएल रिकंडक्टरिंग कार्य किया जाएगा। 33 केवी का पुराने तार को हटाकर नया तार लगाया जाएगा। जर्जर तार की वजह से बिजली आपूर्ति में बार बार व्यवधान आ रहा था। इस वजह से दुग्दा से चंद्रपुरा के बीच पुराने जर्जर तार को हटाकर नया तार लगाने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता ओम प्रकाश चौहान व कनीय विद्युत अभियंता सोनू सामड ने दी है। जेई ने बताया कि इस दौरान बाघमारा फीडर, कांड्रा फीडर, गणेशपुर फीडर, कॉलोनी फीडर व महुदा फीडर से जुड़े गांवों में लगभग 7 घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अधिकारियों के अनुसार उपरोक्त...