नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- अनन्या पांडे दिन पर दिन स्टाइल और खूबसूरती से लोगों की तारीफ बटोर रही हैं। फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में बाकी सितारों के साथ पहुंची अनन्या का लुक चार्मिंग और इंटरेस्टिंग नजर आया। रेट्रो वाइब्स के साथ मॉडर्न टच उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाता दिखा और अनन्या ने अपने लुक की फोटोज को फैंस के साथ शेयर भी किया है। जिसमे उनकी साड़ी से लेकर ब्लाउज और हेयरस्टाइल सबकुछ अट्रैक्टिव दिख रही है।साड़ी और ब्लाउज के लुक ने चुराया दिल डिजाइन अबु जानी संदीप खोसला के खास स्टेटमेंट डिजाइन में रेडी टू वियर साड़ी में अनन्या रेडी थी। बांधनी प्रिंट के साथ प्री प्लीटेड फिगर हगिंग फिटिंग साड़ी को ब्यूटीफुल बना रही थी। जिस पर ब्लैक सिल्क बॉर्डर की डिटेलिंग थी और साथ में ब्लैक-मरून शेड के बांधनी प्रिंट इस साड़ी को खूबसूरत बना रहे थे। जिसे ड्रै...