सिद्धार्थ, फरवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए बने 119 केंद्रों पर दो दिन में प्रश्नपत्र पहुंच जाएंगे। शुक्रवार से कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को जिले के तीन तहसीलों नौगढ़, इटवा व डुमरियागंज और शनिवार को बांसी व खेसरहा में प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा। प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जिले में 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार से प्रश्नपत्र बोर्ड परीक्षा के लिए बने केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को यानी दो दिन में सभी केंद्र...