झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। अधिकतर विद्यालयों के शिक्षामित्र और अनुदेशक इन दिनों बीएलओ का काम देख रहे हैं। ऐसे में आज से परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विद्यालय इन परीक्षाओं को कराने के लिए कितने तैयार हैं। जब हिन्दुस्तान की टीम ने इसकी पड़ताल की तो सामने आया कि बहुत से स्कूलों में स्टॉफ की कमी के चलते जिम्मेदारोें का परीक्षा कराने में पसीने छूट रहे हैं। सैंयर गेट विद्यालय में एक महिला टीचर ही आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों को संभाल रही थी। यहां एक टीचर निलंबन अवधि में है तो दूसरी को एसआईआर का काम सौंपा गया है। जनपद भर में 1390 परिषदीय विद्यालय हैं, जिनमें छिमाही परीक्षा का आयोजन होना है। परीक्षा कराने को शासन से पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। सभी जगह परीक्षा की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी को परखने के लिए हिन्दुस्ता...