भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तैयारी को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन का सामान्य कामकाज ठप था। तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी सभा को लेकर मूल विभाग से हटाकर लगाई गई थी। अब दूसरे जिले से आए तमाम पदाधिकारियों को वापस किया गया। जबकि कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति खत्म की गई है। मंगलवार से तमाम कर्मी दफ्तर में तैनात दिखेंगे। बता दें कि इस माह दो वीवीआईपी का कार्यक्रम भागलपुर में हो गया। एक फरवरी को सीएम प्रगति यात्रा में आए थे। सोमवार को दूसरी बार आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...