चम्पावत, नवम्बर 30 -- पूरे एक सप्ताह तक चम्पावत के प्रधान डाकघर का कामकाज ठप था। लेकिन अब अच्छी खबर है। डाकघर का फुंका यूपीएस ठीक कर लिया गया है। इसी के साथ अब दिसंबर के पहले दिन यानी सोमवार से विभागीय कामकाज फिर शुरू हो जाएगा। चम्पावत के प्रधान डाकघर में इस सप्ताह के पहले दिन यानी 24 नवंबर की सुबह नो बजे यूपीएस फुंक गया था। तबसे पूरे सप्ताह कामकाज डाक विभाग के कामकाज पर ब्रेक लगा रहा। जमा-निकासी से लेकर स्पीड पोस्ट ही नहीं, आधार कार्ड बनाने तक की सेवा बाधित रही। विभाग ने विकास भवन स्थित शाखा डाकघर से जरूरी कार्यों को सुचारू करने की कोशिश की है, लेकिन इससे भी कोई विशेष मदद नहीं मिली। अलबत्ता अब खामी दूर कर यूपीएस सही कर लिया गया है। चम्पावत पोस्ट मास्टर आईडी जोशी का कहना है कि रविवार देर शाम सिस्टम ठीक हो गया है। फुंके यूपीएस के बदले नया ...