पटना, जुलाई 10 -- पटना और हावड़ा के बीच चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगियों की संख्या शुक्रवार से बढ़ेंगी। अभी ट्रेन नंबर 22348/22347 पटना- हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 16 बोगियों के साथ चलायी जा रही है। यात्रियों की बुकिंग की बेहतर स्थिति और उनकी मांग को देखते हुए 11 जुलाई से इसके चार कोच बढ़ाए जा रहे हैं। अब इसे 20 कोचों के साथ चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार की शाम इस संबंध में जानकारी दी। दूसरी बार बढ़ाई गई है कोचों की संख्या पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की कोचों की संख्या में यह बढ़ोतरी दूसरी बार की जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन आरंभ में आठ कोचों के साथ शुरू हुआ था। पहली बार टिकटों की बुकिंग की मांग बढ़ने पर इसकी बोगियां बढ़ाकर 16 तक की गईं। अब फिर से इसकी क्षमता में विस्ता...