हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम की जनपद स्तरीय अंतर विभागीय बैठक हुई। जिसमें नौ जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाले विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमआई आलम ने कहा कि विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम 09 जुलाई से 09 अगस्त तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के 09 माह से 5 वर्ष तक के लगभग 193894 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के अन्तर्गत एएनएम, आंगनबाड़ी एवं आशाओं के सहयोग से 09 माह से 05 वर्ष तक बच्चों की ड्यूलिस्ट के अनुसार विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के अन्तर्गत विटामिन ए की 9 माह पर 1 एमएल तथा 16 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 एमएल ...