गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम। ग्रीष्मकालीन अवकाश का आखिरी दिन जिले में सोमवार को स्कूलों में रहा। मंगलवार से निजी से लेकर सरकारी स्कूल पूर्व की भांति खुलेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बारे में पत्र जारी कर दिया गया है। अगर मौसम सही रहा तो बच्चे इस दिन से स्कूल आना शुरू करेंगे। बच्चों के एक माह बाद स्कूलों में आने का स्वागत किया जाएगा। हरियाणा शिक्षा विभाग ने पहले ही इस वर्ष 1 से 30 जून 2025 तक गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की थी। इस दौरान सभी स्कूल बंद रहे। अब 1 जुलाई से स्कूलों का संचालन फिर से शुरू होगा और बच्चे अपनी पढ़ाई में जुट जाएंगे। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल एक जुलाई से सामान्य समय पर खुलेगा। हालांकि, यदि मौसम में कोई बदलाव आता है या अन्य कोई दिक्कत होती है, तो स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हो सकता है। सोमवार को क...