पूर्णिया, अक्टूबर 13 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिला में मतदान और मतगणना से संबंधित अधिसूचना आज जारी होगी। इसके साथ ही पूर्णिया जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार से नामांकन का दौर शुरू होने वाला है। पूर्णिया सदर अनुमंडल मुख्यालय में पूर्णिया और कसबा विधानसभा, बायसी अनुमंडल मुख्यालय में बायसी और अमौर विधानसभा, बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र और धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में धमदाहा और रूपौली विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन पत्र भरा जायेगा। इसको लेकर सभी अनुमंडल मुख्यालय में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। इधर, अभी तक एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है। पूर्णिया जिला के सात विधानसभा सीटों के लोगों को मैदान में उतरने वाले चेहरे की घोषणा का इंतजार है। 202...